पिता रामलाल शर्मा सूबेदार पद से हुए सेवानिवृत्त
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के लाना पालर गांव के जितेंद्र दत्त शर्मा Indian Army में Lieutenant चयनित हुए। जितेन्द्र के पिता रामलाल शर्मा भारतीय सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जितेन्द्र ने Army Public School नाहन से 10th तथा करियर अकैडमी नाहन से जमा दो की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने NIT हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। पढ़ाई के दौरान उन्होंने NCC A Certificate सीनियर डिवीजन भी प्राप्त किया। फरवरी 2024 में बतौर लेफ्टिनेंट उनका चयन हुआ और सोमवार से आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।
Comments
Post a Comment