पटवारी कानूनगो संघ संगड़ाह ने तहसीलदार को सौंपी चाबियां

State Cadre किए जाने व पटवार खानों में Computer जैसी सुविधाएं न देने पर छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार 

हड़ताल के चलते 15 जुलाई से लटके Online Certificate 

संगड़ाह। पटवारी कानूनगो संघ की संगड़ाह इकाई ने अपनी प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते गुरुवार को अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवार वृतों की चाबियां तहसीलदार को सौप दी है। संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष विरेन्द्र धीमान ने बताया कि, प्रदेश व जिला सिरमौर इकाई के आह्वान पर आज से पटवारी अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवार Circle का काम छोड़ चुके हैं। इससे पहले उक्त Strike के चलते आनलाइन प्रमाणपत्र संबंधी काम गत 15 जुलाई से बंद किया जा चुका है। उक्त कर्मचारियों का जिला से State Cadre किए जाने व पटवार खानों में Computer व Broadband जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि, पटवारियों द्वारा Online Report भेजने से इन्कार किए जाने के चलते सैंकड़ों Students, बेरोजगारों व आम लोगों के हिमाचली, आय व जाती जैसे प्रमाणपत्र गत 15 जुलाई से Online apply किए जाने के बावजूद लंबित है। 

 

संगड़ाह में कामगार कल्याण बोर्ड व भारतीय मानक ब्यूरो ने आयोजित की कार्यशाला 

पंचायत प्रधान, सचिव व GRS को किया जागरूक 

संगड़ाह। भारतीय मानक ब्यूरो व हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा समिति सभागार संगड़ाह में विकास खंड के पंचायत प्रधानों, सचिव व रोजगार सेवकों के लिए जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के Recourse Person अनिल बड़ोनी ने ISI Mark, हॉल मार्किंग व विभिन्न उत्पादों के मानकों एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। जिला श्रम कल्याण अधिकारी सिरमौर पारितोष तोमर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कामगारों के पंजीकरण व उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, बोर्ड द्वारा कामगारों को विवाह, बच्चों की पढ़ाई, इलाज व मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दी जाती है और इनके लिए Passion संबंधी योजनाएं भी चलाई जा रही है। कार्यक्रम में BDO संगड़ाह चिराग शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments