संगड़ाह के कालथ गांव के समीप हुआ हादसा
Driver को सुरक्षित रहने के बड़ा हादसा टला
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कालथ गांव के पास शनिवार सुबह करीब 8 बजे चलती Private Bus पर भारी भरकम पत्थर अथवा चट्टान गिरने से 2 लोगों को चोटें आई हैं। गनीमत Driver Seat के समीप भारी पत्थर गिरने के बावजूद चालक बच गया और बस भी अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बच गई। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road पर हुए इस Accident में घायल घाटों गांव की 34 वर्षीय लक्ष्मी देवी के पांव में 9 टांके लगे हैं, जबकि कालथ के 30 वर्षीय तारा चंद के पांव व पीठ पर हल्की चोटें आईं हैं।
ताराचंद को संगड़ाह Hospital से इलाज के बाद घर भेजा गया है, जबकि लक्ष्मी ददाहू अस्पताल में उपचाराधीन है। घाटों गांव से संगड़ाह की ओर आ रही अनिल कोच नामक इस बस में हादसे के दौरान 2 दर्जन के करीब यात्री बताए गए। स्थानीय लोग पत्थर गिरने का कारण बारिश के बाद धूप खिलना व हाल ही में जंगल में आग लगना बता रहे हैं। आग लगने के बाद गत सप्ताह यहां हालांकि झाड़ियों में फंसे छोटे पत्थर गिरते देखे जा रहे थे, मगर इतना विशाल पत्थर पहली बार गिरा। शिव मंदिर कालथ के समीप बड़ा हादसा टलने को 1 कारण कुछ यात्री भगवान की कृपा भी बता रहे हैं। घटनास्थल का निरिक्षण कर चुके DSP संगड़ाह ने पत्थर गिरने का अंदेशा होने के चलते चालकों से उक्त स्थान पर एहतियात बरतने की Appeal की।
Comments
Post a Comment