नाटी King कुलदीप शर्मा को British Parliament मे किया गया सम्मानित

International Exchange Award हासिल करने वाले पहले हिमाचली कलाकार बने कुलदीप 

लोक संस्कृति व संगीत के संरक्षण के लिए World Record Book ने जारी किया Certificate of Excellence 

3 दशक में 4000 से ज्यादा गीत गा चुके कुलदीप के YouTube पर साढ़े 5 लाख Followers 


संगड़ाह। नाटी किंग के नाम से मशहूर Himachali Folk Singer Kuldeep Sharma को British Parliament में International Exchange Award से सम्मानित किया गया। भारतीय समय के मुताबिक कल शाम British Parliament के House of Commons में लोक संस्कृति व संगीत के संरक्षण व प्रसार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। Trophy व Medal के साथ साथ World Book of Record द्वारा Folk Music and Culture के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए Nati King को Certificate of Excellence भी जारी किया गया। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह पहले हिमाचली लोक कलाकार हैं। 

अब तक 4000 से ज्यादा गीत गा चुके कुलदीप को उक्त अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रदेश के लोक कलाकारों, फिल्म निर्माताओं व लोक गीत प्रेमियों में भारी उत्साह है और Social Media पर लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। हिमाचली फिल्म निर्माता तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक रह चुके मेलाराम ने कहा कि, कुलदीप शर्मा को इस पुरस्कार से प्रदेश व देश भर के लोक कलाकारों का मान बढ़ा है। हाउस ऑफ कॉमन्स के चर्चिल रूम में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम मे ब्रिटिश ट्रेजरी की लॉर्ड कमिश्नर एवं सांसद जॉय मॉरिसस व भारतीय मूल के लंदन से संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने कुलदीप शर्मा को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कुलदीप शर्मा ने उक्त पुरस्कार के लिए आभार जताते हुए कहा कि, यह न केवल उनका बल्कि देवभूमि हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति व भोले भाले लोगों का भी सम्मान है। गौरतलब है कि, कुलदीप शर्मा के YouTube channel हिमाचली स्वर के जहां साढ़े 5 लाख के करीब Followers है, वहीं 50 गीतों के Views 10 मिलियन से अधिक है।


 

Comments