महीने भर में गिरिपार के 1 और जवान ने दिया देश के लिए सर्वोच्च बलिदान

अरुणाचल प्रदेश में Operation Alert के दौरान सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के आंज-भोज क्षेत्र के भरली गांव के वीर सपूत आशीष कुमार चौहान के शहीद होने की खबर है। प्रदेश के CM Sukhvinder Singh Sukkhu ने 1 Social Media post के माध्यम अरुणाचल प्रदेश में शहीद सिरमौर के आंज-भोज क्षेत्र के भरली गांव के आशीष कुमार के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि, आशीष की शहादत को प्रदेश व देश हमेशा याद रखेगा। गौरतलब है कि, करीब  2 सप्ताह पहले राजगढ़ के पालू गांव के प्रवीण शर्मा जम्मु कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान देश के लिए अपना बलिदान दे चुके हैं। 

अभी शहीद प्रवीण की चिता पूरी तरह ठंडी नहीं हुई थी कि, महीने भर में एक और जवान के शहादत की खबर आई है.. देश के लिए के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सिरमौर के जांबाज बेटों को.. जय हिंद...

Comments