4 करोड़ के Cooperative Bank घोटाले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की Update शाम तक....


हिमाचल प्रदेश Cooperative Bank नौहराधार मे हुए 4 करोड़ ₹ से ज्यादा के घोटाले के मुख्य आरोपी Assistant Manager ज्योति प्रकाश को Arrest करने का Press note सिरमौर पुलिस शाम तक जारी कर सकती है। सूत्रों से कल रविवार रात संगड़ाह Hospital में आरोपी का मेडिकल हो चुका है। आज Court में पेश किया जा सकता है। आरोपी के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कल वह Investigation Join करने के लिए घर से PS संगड़ाह पंहुचा था....

मामले में Police का अधिकारिक बयान शाम तक आ सकता है। 

Comments