हरिपुरधार से शुरू हुई Run का बाद दोपहर संगड़ाह पंहुचने पर स्वागत
उपमंडल संगड़ाह में बिना Mining Inspector व Wait Bridge के 782 बीघा भूमि पर चल रही चूना खदानों का मुद्दा भी उठाया
कल जिला मुख्यालय नाहन में होगा समापन

संगड़ाह। पूर्व सैनिक संगठन की जिला सिरमौर इकाई द्वारा शनिवार को पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा व शहीदों के सम्मान का संदेश देने के लिए शनिवार को हरिपुरधार से नाहन तक की 90 KM Run का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने किया। सुबह हरिपुरधार से दृष्टिबाधित धावक एवं मैराथनर विरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू की अगवाई में पूर्व सैनिकों ने रन शुरू की और बाद दोपहर संगड़ाह पंहुचे। यहां पंहुचने पर व्यापार मंडल ने गर्मजोशी से मेजर कौशिक, Run में शामिल उनकी पत्नी, विरेन्द्र सिंह व अन्य पूर्व सैनिकों का मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। Media से बातचीत में सेवानिवृत्त मेजर जनरल ने कोलकाता के RGK Medical College में Lady Doctor से हुए अमानवीय कृत्य की निंदा की। उन्होंने राजगढ़ के पालू गांव तथा पांवटा के आंजभोज में इसी माह शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


Comments
Post a Comment