खाताधारकों ने SDM संगड़ाह के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन
बैंक प्रबंधन के अनुसार जांच पूरी होने पर लौटाई जाएगी ग्राहकों की पाई पाई
DSP संगड़ाह बोले High Court को सौंपी गई है Status report
पैसा न लौटाने व आरोपी की Arrest न होने से खाताधारकों में बढ़ रहा गुस्सा
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नौहराधार मे हुए घोटाले में फंसी अपनी 4 करोड़ से ज्यादा की जीवन भर की जमा पूंजी न लौटाए जाने से गुस्साए खाताधारकों व स्थानीय लोगों ने आज मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन कर जमकर Bank Administration के खिलाफ नारेबाजी की। घोटाले के Mastermind Assistant Manager ज्योति प्रकाश के खिलाफ गत 10 अगस्त को Police Satation Sangrah में FIR दर्ज होने के बाद से बैंक के प्रबंध निदेशक, जिला प्रबंधक व निदेशक आदि हालांकि लगातार लगातार 1-1 पाई लौटने का भरोसा दे रहे हैं, मगर अब तक पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू न होने व आरोपी को गिरफ्तार तक न किए जाने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने यहां पंहुचे SDM संगड़ाह सुनील कायथ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जिसमें जल्द पैसा लौटाने के अलावा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व उच्च स्तरीय अथवा CBI की भी मांग की गई है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, Bank Records कब्जे में लेकर जांच शुरू की जा चुकी है और इस मामले में नोटिस के बावजूद मुख्य आरोपी सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश पुलिस थाना संगड़ाह में अब तक हाजिर नहीं हुआ है।21 अगस्त को प्रदेश उच्च न्यायालय को इस बारे Status report सौंपी जा चुकी है और तहकीकात जारी है। राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पाडें ने बताया कि, मुख्य आरोपी सहायक प्रबंधक सहित 7 कर्मचारियों को इस मामले में Suspend किया जा चुका है और अन्य 10 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर खाताधारकों का पैसा लौटाया जाएगा और घोटाले की रकम जांच पूरी होने पर बढ़ सकती है। हिमाचल सरकार के इस बैंक के निदेशक भरत भूषण मोहिल ने कहा कि, Bank ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश करने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी सहायक प्रबंधक ने ज्यादातर राशी Online Gaming में लगाई हालांकि पुलिस ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।
Comments
Post a Comment