Deputy Speaker ने किया 3 दिवसीय हरियाली मेला संगड़ाह का समापन

Electrical Division दोबारा खोलने के साथ साथ Civil Court का भी आश्वासन दिया 

विजट देवता से खुशहाली व हरियाली के आशिर्वाद के लिए लगता है मेला 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेले का समापन शनिवार को स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा Deputy Speaker Vinay Kumar ने किया। इस दौरान उन्होंने मेले में आयोजित Volleyball व कबड्डी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। विनय कुमार ने अपने संबोधन में संगड़ाह क्षेत्र की लंबित मांगे पूरी करवाने का भी भरोसा दिया और हिमाचल सरकार की उपलब्धियां गिनाई। संगड़ाह में Denotified अथवा बंद किए गए Electrical Division office को लेकर उन्होंने कहा कि, CM सुखविंदर सुक्खू यहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की घोषणा कर चुके हैं और अगले माह तक इस बारे Cabinet में फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि, यहां Civil अथवा JMIC Court खोलना तथा Hospital को 50 Badded करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। दौरान कुछ लोगों ने विनय कुमार को मांग पत्र भी सौंपे। मेले का शुभारंभ SDM सुनील कायथ ने किया था। मेले में Sports Tournament के साथ साथ छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहे। शुक्रवार की तरह शनिवार को आखिरी दिन भी विजट देवता से क्षेत्र में खुशहाली व हरियाली की कामना अथवा आशिर्वाद के लिए आयोजित होने वाले इस मेले में भारी भीड़ देखी गई। Hariyali Mela समापन समारोह में लगभग सभी Congress रेणुकाजी मंडल पदाधिकारी व उपमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। 

कोलकाता के Medical College प्रकरण को लेकर संगड़ाह में भी बंद रही OPD 

पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की निंदा की

संगड़ाह। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज की Lady Doctor के साथ हुए अमानवीय कृत्य की संगड़ाह Hospital के स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी निंदा करते हुए मृतक पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। जिला सिरमौर फार्मेसी अधिकारी संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तोमर व Medical Officer डॉ वैभव ने बताया कि, प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की तरह शनिवार को संगड़ाह अस्पताल में भी ओपीडी बंद रही और केवल दाखिल अथवा Emergency मरीजों को ही सेवाऐं दी गई। पीड़िता को Justice दिलाने के लिए हड़ताल कर रहे RGkar Medical College कोलकाता के Doctors व स्वास्थ्य कर्मियों पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने की भी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने निंदा की।


Comments