पूर्व मे DSP व प्रधान रहे कंठीराम भारद्वाज के निधन से संगड़ाह क्षेत्र में शोक की लहर

भारद्वाज द्वारा चलाई गईं जन मुहीम की बदौलत क्षेत्र के भाट ब्राह्मण समुदाय को मिला था OBC दर्जा

संगड़ाह। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक एवं संगड़ाह पंचायत के पूर्व प्रधान कंठी राम भारद्वाज के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। गत वर्ष से बीमार चल रहे भारद्वाज का सोमवार तड़के सोलन के एक Private Hospital में निधन हो गया। सिरमौर भाट ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक रहे कंठी राम भारद्वाज द्वारा 1990 के दशक में चलाई गई जन मुहीम तथा High Court में PIL किए जाने की बदौलत ही गिरिपार के भाट ब्राह्मण समुदाय के लोगों को 2 दशक पहले OBC status मिला था। उनके साथ विभिन्न संगठनों में काम कर चुके Hati Samiti के 1st President डॉ रुप कुमार शर्मा, Ex BDC Vice Chairman HC शर्मा, पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता बृजराज ठाकुर व हीरा पाल शर्मा, रविंद्र चौहान, प्रताप तोमर तथा अजय भारद्वाज आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। श्री भारद्वाज को क्षेत्र के छात्रों व बेरोजगारों को Civil Service की तैयारी व उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए भी जाना जाता है।

संगड़ाह में लगातार 12 घंटे गुल रही बिजली 

ExEn office बंद किए जाने के बाद से क्षेत्र में आए दिन लग रहे अघोषित पावर कट 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व क्षेत्र की 3 दर्जन के करीब पंचायतों में रविवार रात करीब 10 बजे से सोमवार सुबह सवा दस बजे तक जहां लगातार 12 घंटे बिजली गुल रही, वहीं इसके बाद भी शाम तक कई बार अघोषित Power Cut लगे। इस दौरान जहां Hospital में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को भी रात दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO office बंद किए जाने के बाद से यहां स्थाई रूप से कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद न रहना तथा 33केवी लाईन संगड़ाह-चाढ़ना की पिछले डेढ़ साल से मुरम्मत न होना यहां आए दिन बिजली गुल रहने के मुख्य कारण बताए जाते है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नाहन के अनुसार कल रात 33 केवी लाइन में आई खराबी को ठीक किया जा चुका है। उधर स्थानीय MLA एवं Deputy Speaker विनय कुमार के अनुसार संगड़ाह मे फिर से विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय खोलने का फैसला अगले माह हिमाचल Cabinet द्वारा लिया जाएगा। 



Comments