हरियाली मेले में मूलभूत सुविधाओं व Law and Order को लेकर की गई चर्चा
संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय Independence Day Function एवं हरियाली मेल को लेकर स्थानीय एसडीएम सुनील कायथ ने उपमंडल स्तर के संबंधित विभागों व संस्थानों के अधिकारियों, मेला कमेटी, व्यापार मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संगड़ाह में आयोजित होने वाले मेले मे कानून व्यवस्था, पेयजल, आपूर्ति, बस सुविधा, स्वास्थ्य शिविर तथा 1 दमकल वाहन उपलब्ध करवाने आदि को लेकर संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होने वाले 3 दिवसीय हरियाली मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा को लेकर भी SDM ने बैठक में चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेलार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर लेकर भी निर्देश दिए। बैठक में DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल व BDO चिराग शर्मा, BMO डॉ अतुल भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय से प्रो विनोद, नायब तहसीलदार अंशुल, तहसील कल्याण अधिकारी चंचल, खंड शिक्षा अधिकारी बिमला चौहान, मेला कमेटी अध्यक्ष तपेंदर चौहान, पंचायत प्रधान सतपाल तोमर व व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भारद्वाज सहित उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी व सभी स्थानीय Bank के शाखा प्रबन्धक आदि मौजूद रहे। मेले के दौरान संगड़ाह में आधार Update Camp लगाए जाने के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि क्षेत्रवासियों को 60 किलोमीटर दूर नाहन न जाना पड़े।
Comments
Post a Comment