संगड़ाह में चोरों ने 1 दुकान में सेंधमारी की तो 2 दुकानों के ताले तोड़ डाले

रामानंद सागर की दुकान से 25000 ₹ की नकदी पर किया हाथ साफ 

Police को होमगार्ड के जवानों की गश्त के बाद चोरी का अंदेशा 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के मुख्य बाजार में गत रात्रि चोरों ने जहां 1 दुकान में सेंधमारी की, वहीं 2 अन्य दुकानों के ताले तोड़ डाले। कस्बे के सबसे बड़े व पुराने दुकानदारों में शामिल रामानंद सागर की दुकान के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की तोड़ चोरों ने गल्ले में मौजूद करीब 25000 ₹ की नकदी पर हाथ साफ किया। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। इसके अलावा बस अड्डा बाजार अथवा पुलिस सहायता कक्ष से Police Satation की ओर जाने वाले रास्ते अथवा गली मे मौजूद वेद प्रकाश की 1 Mobile की व दूसरी Stationary Shop के ताले भी तोड़े गए, हालांकि स्थानीय अथवा नशेड़ी समझे जा रहे उक्त चोर शटर का सेंटर लाक नहीं तोड़ सके। 

DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल व SHO ब्रिज लाल मेहता ने बताया कि, मामले की तहकीकात व चोरों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी के अनुसार करीब अढ़ाई बजे तक Homeguard के गश्त पर थे और चोरी संभवतः इसके बाद हुई। गौरतलब है कि, इससे पहले संगड़ाह में मौजूद शिव मंदिर, बिजट देवता मंदिर व एक वकील के घर पर हुई चोरियों के आरोपियों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी। कुछ अरसा पहले UCO Bank संगड़ाह में सेंधमारी करने वालों चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था और उसके बाद जानकारी के अनुसार संभवतः मुख्य बाजार में यह चोरी की पहली घटना है।

Comments