Health Dipartment 30 सितंबर तक मनाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा @ CMO
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि, Ayushman Bharat PM जन आरोग्य योजना के छः साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाडे का आयोजन कर रहा है। इसके तहत जिला की सभी ASHA व आंगनबाड़ी Workers द्वारा लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। CMO ने कहा कि, सिरमौर में आयुष्मान भारत योजना में 1,02,517 लोग पंजीकृत हो चुके है। District में अब तक 35 करोड़ 64 लाख 89 हजार 959 ₹ से 26,068 लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि, जिला सिरमौर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 Hospital registered है, जिसमें 6 सरकारी व 9 Private अस्पताल शामिल है।
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा यानी निशुल्क स्वास्थ्य लाभ का प्रावधान है तथा इस योजना के तहत सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1800 तरह की बीमारियां कवर की जा रही है। CMO ने बताया कि, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान भारत अकाउंट बनाये जा रहे है। इस योजना के तीन मुख्य बिन्दु - ABHA, स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री व हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री शामिल है। यह योजनाएं अस्पतालों के डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों को एक दूसरे से जोडेगी तथा साथ ही अस्पतालों की प्रक्रियाएं भी सरल होंगी व लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि, लाभार्थी अपने आधार कार्ड से अपना हेल्थ अकाउंट बनवा सकते है, ताकि उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां इस हेल्थ अकाउंट में हर समय प्रदर्शित रह सके।


Comments
Post a Comment