BJP रेणुकाजी ने डेढ़ दर्जन संस्थान बंद करने के लिए की सुक्खू सरकार की निंदा

पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह बोले जयराम सरकार के समय में हुए कार्यों के उद्घाटन से वाहवाही लूटने की हो रही कोशिश 

Deputy Speaker पर Government ITI का लाखों रुपए किराया वसूलने के लगाए आरोप 


संगड़ाह। भाजपा रेणुकाजी मंडल इकाई ने क्षेत्र में डेढ़ दर्जन की करीब Office अथवा Institute बंद करने तथा नए विकास कार्यों पर विराम लगाने के लिए प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार की कड़ी निन्दा की। पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह ने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में धेले भर का भी विकास कार्य नहीं हुआ है और स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्य के उद्घाटन से झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा सुक्खू सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही बंद किए गए संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व SDO office तथा ददाहू के BDO कार्यालय को अब जनता के दबाव में Congress MLA दोबारा खोलने की घोषणा बार-बार कर रहे हैं, मगर अब लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले। गत 17 अगस्त को हरियाली मेले में विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा की गई संगड़ाह मे अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय दोबारा खोले जाने, 50 Beded Hospital तथा Civil Court जैसी घोषणाओं को नारायण सिंह ने कोरी घोषणाएं बताया।

उन्होंने कहा की, कर्मचारियों को Salary भी समय पर न दे पानी वाली घाटे का राग अलापने वाली सुक्खू सरकार के विधायक अब केवल घोषणाओं से शेष 3 साल का समय निकालने की कोशिश में है। नारायण सिंह ने विकास खंड संगड़ाह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2565 के करीब बेघर लोगों के मकान स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार पर उनके आवास पर चल रही सरकारी आईटीआई का लाखों रुपए किराया वसूलने व तैयार हो चुकी ITI Building का उद्घाटन जानबूझकर एक साल से लंबित रखने के भी लगाए आरोप लगाए। शुक्रवार को विश्राम गृह संगड़ाह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।


Comments