SDM संगड़ाह ने मृतक के आश्रितों को जारी की 25000 ₹ Immediate Relief
अपने 3 दोस्तों के साथ थ्यानबाग के जंगल में मौजूद टिंकू रात करीब डेढ़ बजे खाई में गिरे
उद्योग मंत्री सहित सिरमौर के कईं Congress Leaders ने जताई संवेदना

संगड़ाह। हिमाचल के Industries Minister एवं MLA Shillai हर्षवर्धन चौहान के Private Social Media Coordinator Tinku Zinta की गत मध्यरात्रि हरिपुरधार-संगड़ाह Road पर खाई में गिरने से जान गई। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, शनिवार सुबह संगड़ाह Hospital में Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ हरिपुरधार से करीब 3 KM दूर थ्यानबाग के जंगल में मौजूद छज्जू राम उर्फ टिंकू जिंटा रात करीब डेढ़ बजे फोन सुनते समय खाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि, मौज मस्ती के लिए चारों दोस्त यहां पंहुचे थे। परिजनों व दोस्तों ने उन्हें संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया जहां Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Comments
Post a Comment