10 करोड़ के घोटाले के 5 माह बाद भी सहकारी बैंक नौहराधार ने नही लौटाई जमा पूंजी 

नौहराधार स्थिति Himachal Pradesh State Cooperative Bank Branch में 5 माह पहले हुए करीब 10 करोड़ ₹ के Scam के बाद आज तक 100 के करीब Acount Holders को उनकी जीवन भर की जमा पूंजी न लौटाए जाने के लिए ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन व प्रदेश सरकार के प्रति रोष जताया। स्थानीय ग्रामीणों व व्यापार मंडल नौहराधार ने 1 माह में सभी के पैसे न लौटाए जाने की सूरत में फिर से प्रदर्शन अथवा इस बैंक में सभी बचत खाते बंद करने की भी चेतावनी दी। माम राज, सुरेंद्र, दलीप, इंद्रपाल व जितेंद्र आदि खाताधारकों ने इस बात पर रोष जताया कि, घोटाले के आरोपी Bank Manager को जमानत तो मिल गई, मगर हमें हमारी राशी नही लौटाई गई। उधर सहकारी बैंक के निदेशक भरत भूषण मोहिल ने कहा कि, फोरेंसिक जांच के बाद शेष खाताधारकों की राशि लौटाई जाएगी।

Comments