संगंड़ाह में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित किया गया मतदाता दिवस समारोह
संगड़ाह। National Voters Day पर निर्वाचन विभाग द्वारा सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित करवाई गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यन चौहान प्रथम तथा आदित्य वंश व दिक्षित शर्मा क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में स्थानीय Degree College सहित 7 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।Election कानूनगो संगड़ाह सुखदेव शर्मा ने बताया कि, मतदाता दिवस जागरूकता समारोह में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से Best BLO रहे चाड़ना के जोगिंद्र चौहान को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि, रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र को State level Best Electoral Prectice Award मिला है और SDM संगड़ाह एवं ERO सुनील कायथ ने आज राज्य स्तरीय पुरस्कार ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment