हाथापाई में घायल शख्स ने 4 दिन बाद PGI में तोडा दम

संगड़ाह Police ने कथित हत्या के आरोपी को Arrest किया 

मृतक के खेत से चारा ले गया था आरोपी दलित युवक

संगड़ाह। सिरमौर जिला के Police Satation संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कुफ्फर कायरा के 40 वर्षीय बलवंत सिंह की खेत में हाथापाई अथवा मामुली मारपीट के 4 दिन बाद PGI में इलाज के दौरान मौत हो गई। Police Station Sangrah में दर्ज इस मामले के आरोपी को Arrest कर लिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह की तबीयत 12 अप्रैल को अचानक बिगड़ी, तो गांव वाले उसे राजगढ़ Hospital ले गए। यहां से उस पहले सोलन और फिर PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। PGI में भर्ती करने के बाद बलवंत सिंह की हालत बिगड़ती गई और इलाज के दौरान 15 अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह पहले हृदय से संबंधित बीमारी से ग्रस्त था, मगर इलाज के बाद ठीक हो गया था। दलित वर्ग से संबंध रखने वाले आरोपी के पिता ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर पर गत वर्ष तक मजदूरी करते थे, हालांकि पुलिस ने अब तक की जांच में इस बात की पुष्टि नहीं की। PGI के Doctor की Postmortem report व राय के अनुसार बलवंत के सिर में गंभीर अंदरूनी चोट, दाहिनी कलाई पर खरोंच व बाएं गाल पर (थप्पड़ जैसे) नीले निशान पाए गए। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया‌‌। ग्रामीणों के अनुसार 11 अप्रैल को बलवंत सिंह का उनके खेत से खड़ीक का चारा ले जा रहे प्रेम पाल के साथ झगड़ा अथवा धक्का-मुक्की हुई और इस दौरान वह थप्पड़ खाकर ज़मीन पर गिर गया था। अगले दिन 12 अप्रैल से वह चंडीगढ़ में मृत्यु तक लगभग बेहोशी की हालत में रहा। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, मामले की गहन छानबीन जारी है। पुलिस फिलहाल इस मामले को एक सुनियोजित हत्या मान रही है और इस बारे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। मृतक बलवंत की भतीजी की कल 18 अप्रैल को शादी भी है बताई जा रही है और गांव में शोक का माहौल है

Comments