ExEn व SDO office बंद होने के बाद गहराया पेयजल संकट
Deputy Speaker द्वारा की गई घोषणा के बावजूद दोबारा नहीं खुला विद्युत मंडल कार्यालय
पहली से 2 मई तक 18 घंटे व 21 से 22 मई तक 25 घंटे रहा था Blackout
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व क्षेत्र की 3 दर्जन के करीब पंचायतों में शुक्रवार सुबह 8 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक एक बार फिर लगातार 6 घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के Model Hospital संगड़ाह में Genrator व इनवर्टर न होने से यहां दाखिल मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे पहले गत पहली मई की शाम से 2 मई दोपहर तक अस्पताल व इलाके में 18 घंटे व 21 मई से 22 मई की शाम तक लगातार करीब 25 घंटे बिजली गुल रही थी। बिजली न होने पर यहां मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों अथवा Mini Secretariat में भी काम लगभग बंद रहा।वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद से क्षेत्र में बिजली संकट गहरा चुका है। गत वर्ष हरियाली मेला संगड़ाह में स्थानीय MLA एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने यहां एक माह बाद दोबारा अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता कार्यालय खोलने को Cabinet की मंजूरी दिलाने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने आए दिन घंटों बिजली गुल रहने के लिए विभाग व सरकार के प्रति रोष जताया। पिछले करीब सवा 2 साल से विभाग द्वारा 33 KV Line संगड़ाह-चाढ़ना की मुरम्मत न करवाए जाने से ददाहू लाइन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता नाहन मुकेश कुमार के अनुसार संगड़ाह-चाढ़ना लाइन के खंभे भी लगाए जा चुके हैं, मगर साथ लगती शामलात जमीन के मालिक तारे नहीं जोड़ने दे रहे हैं। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि, संगड़ाह अस्पताल में जनरेटर व इनवर्टर लगाने को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है और जल्द यहां इनवर्टर को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment