संगड़ाह मे सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिला स्कूल प्रवक्ता संघ के Election
संगड़ाह। स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इकाई द्वारा सुरेन्द्र पुंडीर व डॉ ईश्वर दास राही को लगाकर तीसरी बार क्रमशः अध्यक्ष व सचिव चुना गया। इकाई के त्रेवार्षिक चुनाव रविवार को समिति सभागार संगड़ाह में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव से पहले डॉ आईडी राही जिला महासचिव ने 3 वर्ष के कार्यों व गतिविधियों की Report प्रस्तुत की तथा वित्त सचिव विजय वर्मा ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा। जिला इकाई के इस चुनाव के Observer नरेंद्र नेगी व RO चंद्रदेव रहे। लगातार तीसरी बार सुरेन्द्र पुंडीर को सर्वसम्मती से प्रधान तथा डॉ ईश्वर दास राही को महासचिव मनोनीत किया गया। ओम प्रकाश शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, विजय वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। School Lecturer Association की नवगीत कार्यकारिणी ने सरकार से स्कूल प्रवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाने व संगठन को मजबूत करने का वादा किया।
Comments
Post a Comment