Model Hospital संगड़ाह में 35 लाख की NHM Lab बनी सफेद हांथी

BMO के अनुसार कंपनी ने नहीं दी Stock List 

आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 10 में से 9 Doctor के पद खाली 

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद आदर्श अस्पताल में National Health Mission के तहत 2 माह पहले तैयार हो चुकी करीब 35 लाख ₹ की Laboratory ताला जड़ा होने से मरीजों व विभाग के लिए सफेद हांथी साबित हो रही है। 5 मई 2022 को तत्कालीन CM जयराम ठाकुर द्वारा जनता को समर्पित करीब साढ़े 10 करोड़ के अस्पताल भवन में तब से करीब 30 लाख की लागत से लगी Lift को भी बंद रखा गया है, जिसका कारण स्थानीय MO यहां Genrator न होना बता रहे हैं। BMO Sangrah Dr अतुल भारद्वाज ने कहा कि, दरसअल Lab बनाने वाली कंपनी HLL ने अभी तक Stock List नहीं दी है, जिसके चलते इसे चालू नहीं किया गया। 


HCL के संबंधित अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि, वह हाल ही में Stock List MO संगड़ाह को सौंप चुके हैं। गौरतलब है कि, गत वर्ष स्थानीय MLA एवं Deputy Speaker विनय कुमार की घोषणा के बाद इस अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा मिलने संबंधी अधिसूचना तो जारी हुई, मगर यहां Doctor के 10 में 9 पद खाली होने के अलावा Paramedical staff के भी आधे से ज्यादा पद खाली है और अल्ट्रासाउंड और यहां तक कि, X-ray की भी व्यवस्था नहीं है। X-ray के लिए भी करीब 1 लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के मरीजों को यहां Private Lab में पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

Comments