जिला सिरमौर के Police Satation संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी में 560 Opium Plants के साथ 1 स्थानीय व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। Sirmaur Police के FB Page पर इस बारे share की गई जानकारी में कहा गया है कि, नशे के खिलाफ हमारी जंग में Sangrah Police Satation की Team ने गांव घंडूरी, तहसील नौहराधार के रहने वाले एक व्यक्ति से 560 अफीम के पौधे जब्त किए हैं। संगड़ाह थाने में NDPS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों को जागरुक करते हुए नशे से अपने बच्चों को व खुद को दूर रखने की अपील की है। 1 घंटे पहले share की गई इस Post में घटना को लेकर इससे ज्यादा जानकारी नहीं है और अब तक अधिकारिक Press Note आना बाकी है। DSP संगड़ाह के Mobile व WhatsApp number से इस बारे प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
जिला सिरमौर के Police Satation संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी में 560 Opium Plants के साथ 1 स्थानीय व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। Sirmaur Police के FB Page पर इस बारे share की गई जानकारी में कहा गया है कि, नशे के खिलाफ हमारी जंग में Sangrah Police Satation की Team ने गांव घंडूरी, तहसील नौहराधार के रहने वाले एक व्यक्ति से 560 अफीम के पौधे जब्त किए हैं। संगड़ाह थाने में NDPS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों को जागरुक करते हुए नशे से अपने बच्चों को व खुद को दूर रखने की अपील की है। 1 घंटे पहले share की गई इस Post में घटना को लेकर इससे ज्यादा जानकारी नहीं है और अब तक अधिकारिक Press Note आना बाकी है। DSP संगड़ाह के Mobile व WhatsApp number से इस बारे प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Comments
Post a Comment