SDM संगड़ाह ने किया मां भंगाईणी मेला हरिपुरधार का शुभारंभ


छड़ी यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों श्रद्धालू 

CM का कार्यक्रम न बन पाने से विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे मेले का समापन 

संगड़ाह। सिरमौर जिला उपतहसील मुख्यालय Haripurdhar में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय मां भंगाईणी मेला हरिपुरधार का औपचारिक शुभारंभ SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने किया। माता के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद एसडीएम ने मेला मैदान तक निकलने वाली छड़ी यात्रा में शामिल होने की परम्परा भी निभाई और मेले मे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने माता से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की और क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं। Chief Minister का कार्यक्रम तय न हो पाने से 5 मई को मेले का समापन स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। मेला कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि, हजारों मेलार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए हैं। गौरतलब है कि, करीब डेढ़ दशक पहले तक हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार के नाम से मनाया जाने वाला यह मेला 2 मई को उनकी पुण्यतिथि पर शुरू होता था। इसके बाद Maa Bhangaini में आस्था रखने वाले क्षेत्रवासियों की मांग पर इसका नाम बदला गया और फिर 3 से 5 मई तक मनाया जाने लगा। मेले के शुभारंभ के दौरान छड़ी यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालू शामिल हुए।

Comments