संगड़ाह के घराटी के बेटे ने 1st Attempt में NEET निकाला

गोपाल ने सरकारी School से की +2

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांव मानल-दोछी के गोपाल उर्फ शुभू ने सरकारी School में पढ़ाई के बावजूद 1st Attempt में NEET UG की कठिन परिक्षा Pass की। शुबू की मां तारा देवी ने बताया कि, उनके पास जमीन काफी कम है और पिता कान सिंह पुस्तैनी घराट (पनचक्की) चलाते हैं। जबड़ोग खाले में चलने वाले इस घराट की बदौलत परिवार को 3-4 महीने का अनाज मिलता है और पानी कम पड़ने पर घराट बंद रहता है। 

अपने गांव मानल-दोची के School में विज्ञान संकाय न होने पर गोपाल पहले +1 मे यहां Arts में Admission ली और फिर निजी कंपनी में काम करने वाले अपने मामा राजेश द्वारा खर्चा उठाए जाने के बाद नाहन के शमशेर Government Boys School जाकर Medical में दाखिला लिया। गोपाल की कामयाबी से उसके परिजनों व परिचितों में भारी उत्साह है और वह अन्य गरीब बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है। खेती व घराटी का काम करने वाला यह परिवार उसकी MBBS की पढ़ाई के लिए Bank ले ऋण लेने की सौच रहा है।

Comments