NHM के तहत हुआ खंड सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई का निर्माण
आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 10 में से 9 Doctor के पद खाली
आए दिन घंटों बिजली गुल रहना व Genrator न होना बना परेशानी का सबब
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद Model Hospital को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त Hi-Tech Laboratory की सौगात मिली। 30 लाख ₹ से ज्यादा की लागत से बनी यह प्रयोगशाला गत सप्ताह से चालू की जा चुकी है और यहां सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के चलते तैयार होने के करीब 2 माह बाद तक इसे बंद रखा गया था। क्षेत्रवासियों ने AC Rooms वाली इस Lab अथवा Block Public Health Unit के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए जल्द यहां खाली पड़े आधे से ज्यादा पद भरने, X-ray व अल्ट्रासाउंड शुरू करने तथा Generator उपलब्ध करवाने की मांग की।5 मई 2022 को तत्कालीन CM जयराम ठाकुर द्वारा जनता को समर्पित करीब साढ़े 10 करोड़ के अस्पताल भवन में तब से करीब 30 लाख की लागत से लगी Lift को आज तक बंद रखा गया है, जिसका कारण स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी यहां जनरेटर न होना बता रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी व SDO office बंद किए जाने के बाद से यहां आए दिन घंटों बिजली गुल रहने लगी है और 1 से 2 मई तक यहां लगातार 18 घंटे तथा 21 से 22 मई तक 25 घंटे बिजली गुल रही। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज के अनुसार यहां जनरेटर व इनवर्टर के लिए विभाग से बजट मांगा गया है तथा खाली पदों संबंधी रिपोर्ट हर माह भेजी जाती है। गौरतलब है कि, गत वर्ष स्थानीय MLA एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की घोषणा के बाद इस Hospital को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा मिलने संबंधी अधिसूचना तो जारी हुई, मगर यहां Doctor के 10 में 9 पद खाली होने के अलावा Nursing अथवा पैरामेडिकल स्टाफ के भी आधे से ज्यादा पद खाली है। रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के इस आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में अल्ट्रासाउंड और यहां तक कि, एक्स-रे की भी व्यवस्था नहीं है और करीब 1 लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के मरीजों को यहां Private Lab में पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
Comments
Post a Comment