भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने संगड़ाह के जितेंद्र शर्मा

पिता राम लाल शर्मा रह चुके हैं सेना में सूबेदार 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना पालर गांव के जितेंद्र दत्त शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। जितेन्द्र के पिता रामलाल शर्मा Army में सुबेदार के पद से सेवानिवृत है व मां शीला शर्मा गृहणी है। माता-पिता बेटे का Commissioned Army Officers बनने का सपना पूरा होने से बेहद खुश हैं। वर्ष 2024 में लेफ्टिनेंट पद के लिए select हुए इस होनहार ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से अपने सख्त Training का कार्यकाल पूरा करते हुए 14 जून 2025 को Lieutenant का पद ग्रहण कर लिया है। जितेंद्र बचपन से ही मेहनती व मेधावी छात्र रहा हैं। इन्होंने कोरोना काल में 2021 में निबंध लेखन में जिला सिरमौर व प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर 100000 रूपए की पुरस्कार राशि जीती थी। 


 वर्ष 2024 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिक तकनीकी संस्थान (NIT) हमीरपुर से Computer Science' में B.Tech करने के बाद इनका Indian Army व 1 Multinational company 2 जगह इनका चयन हुआ, तो फौजी पिता के बेटे ने सेना अथवा देश सेवा को ही चुना। बतौर Lieutenant अब वह 3 GR में अपनी सेवाएं देंगें। उनकी बड़ी बहन डॉ रूचि शर्मा वेटरनरी मे Assistant Professor हैं व बड़ा भाई भूपेंद्र दत्त शर्मा हिमाचल Police में सेवाएं दे रहा हैं। जितेंद्र के लेफ्टिनेंट बनने से इनके परिजनो, परिचितों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और Social Media पर लोग लगातार इन्हें बधाई दे रहे हैं।

Comments