नगर पंचायत को मंजूरी मिलने पर संगड़ाह मे Congress कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

CM सुक्खू व स्थानीय MLA के समर्थन में की नारेबाजी 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में नगर पंचायत को प्रदेश मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने से उत्साहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को लड्डू बांटकर व पटाखे चलाकर जश्न मनाया गया। इस दौरान बस अड्डा बाजार में धन्यवाद जलूस निकालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं Deputy Speaker विनय कुमार तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के समर्थन में नारेबाजी भी की। दलीप चौहान, हुक्कम चंद शर्मा, विरेंद्र ठाकुर, विक्रम चौहान व राजेंद्र शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने ने कहा कि, पिछले 15 साल से क्षेत्रवासियों द्वारा Nagar Panchayat की मांग की जा रही थी। 
नगर पंचायत को Cabinet की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों को सुक्खू सरकार द्वारा बंद किए गए संगड़ाह में ExEn व SDO Electrical office फिर से खुलने व विनय कुमार द्वारा गत वर्ष की गई घोषणा के मुताबिक यहां Civil Court, होल सैल डीपो तथा आयुर्वेदिक अस्पताल जैसे संस्थान खुलने की उम्मीद भी जगी है। इसके अलावा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान अधिसूचित Sangrah Hospital में खाली पड़े Doctor के 10 में से 9 पद भरे जाने व यहां X-ray, Genrator तथा Ultrasound जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग भी लोग लगातार कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों को अंदेशा इस बात का भी है कि, यदि वर्तमान सरकार ने भी आखिरी साल में संस्थान खोले तो, कहीं अगली सरकार फिर से बंद न कर दें।

Comments