अपने दूरदराज इलाके में नहीं टिकते क्षेत्र के काफी Professor व Doctor
जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह की शामरा पंचायत के गांव नाईचना की रहने वाली वंशिका ने NEET Exam pass कर अपना Doctor बनने के सपनों को साकार किया। वंशिका उर्फ वंशू ने नीट परीक्षा में 511 नंबर लेकर 98.5% के साथ अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रौशन किया। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव नाईचना (टिक्कर) से बोगधार School की 6 KM की खड़ी चढ़ने वाली इस छात्रा ने +2 में Science Stream में प्रदेश भर में 9वां स्थान प्राप्त किया था। वंशिका के पिता रमेश कुमार ठाकुर भारतीय सेना में लाॅस नायक पद से सेवानिवृत हैं और माता गृहणी है। देश सेवा के संस्कारों वाले इस परिवार की वंशिका ने अनुशासन और समर्पण को जीवन का हिस्सा बनाया और अपना लक्ष्य पूरा किया। वंशिका के साथ-साथ उपमंडल संगड़ाह के गांव देवामानल गांव की किसान की बेटी अंकिता ने निकाला NEET Exam निकालने का अपने जीवन का लक्ष्य पूरा किया है।किसान परिवार में पली बढ़ी खेत खलिहान में काम करने वाली यह बेटी क्षेत्र के अन्य किसान परिवारों के बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है। अंकिता के पिता पूर्व पंचायत उपप्रधान वीरधन के अनुसार उन्होंने काफी संघर्ष झेले, मगर तीन बेटियों व एक बेटे की पढ़ाई पर कभी आंच नहीं आने दी। क्षेत्र की इन दोनों बेटियों की कामयाबी से उनके परिजनों व परिचितों में खुशी की लहर है और Social Media पर लगातार लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा इस बात की भी है कि, जिला के दूरदराज संगड़ाह उपमंडल से हालांकि पिछले कुछ सालों से लगातार Assistant Professor, Doctor अन्य बड़े सरकारी पदों पर युवा चयनित हो रहे हैं, मगर इसके बावजूद क्षेत्र के College व Hospital अथवा स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थानों में Staff का हमेशा भारी अभाव रहता है। इसका 1 मुख्य कारण जहां काफी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने दूरदराज इलाके में सेवाएं देने की बजाय शहरी क्षेत्रों को पसंद किया जाना बताया जा रहा है, वहीं इलाके के नेताओं द्वारा खाली पदों की और ध्यान न देना तथा कुछ को विरोधी दलों के परिवार के होने के चलते प्रताड़ित करने के लिए 200 से 400 किलोमीटर दूर Transfer करना भी बताया जाता है। लोग कहते तो यहां तक है कि, इलाके के कईं Class 3 अथवा छोटे कर्मचारी शहरों के आसपास Transfer के लिए नेताओं व चमचों को मोटी रकम देने के लिए भी तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद जैसे जैसे इलाके के युवा बड़े पदों पर पंहुच रहे हैं, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित 1st CM डॉ परमार का विधानसभा हल्का रहे इस क्षेत्र का पिछड़ापन भी दूर होता जा रहा है।
Comments
Post a Comment