किंकरी देवी के घर के सामने Illigal Mining पर भड़के पर्यावरण प्रेमी नाथूराम

बारिश मे खदान का मलवा आने से 2 घंटे बंद रहा संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road

बिना सरकार Wait Brigade व Mining Guard के चल रही संगड़ाह की पांचों खदानों को बंद करने को कहा 

Overloaded Limestone Truck की वजह से 2023 में टूटा था दनोई Steel Bridge 


संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के घर के समीप SDM व DSP office के सामने Unscientific व अवैध खनन के मुद्दे पर पर्यावरण प्रेमी नाथूराम चौहान ने खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन पर तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि, सुप्रियांक वालिया संगड़ाह Limestone Mines की Illigal Dumping की वजह से हर बार पहले बारिश में मलवा सड़क पर आता है और फिर इसे जानबूझकर गांव बोरली, टिकरी व लगनू के पेयजल स्रोत अथवा नाले में फैंका जाता है। उन्होंने नागरिक उपमंडल संगड़ाह में सरकारी धर्मकांटा तथा Mining Dipartment का कोई भी गार्ड अथवा कर्मचारी न होने के चलते यहां करीब 800 बीघा भूमि पर चल रही सभी 5 चूना पत्थर खदानों को तकनीकी रुप से Illigal करार दिया और इन्हें बंद करने की मांग की। NH -707 के निर्माण में पर्यावरण को भारी नुक्सान पंहुचाए जाने के मुद्दे पर National Green Tribunal जा चुके नाथूराम चौहान ने कहा कि, संगड़ाह में खनन माफिया का जंगलराज न रुका तो उनका संगठन कड़े कदम उठाएगा। बुधवार प्रात: बरिश में चूना खदान का मलवा संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर आने से करीब 2 घंटे यातायात बाधित रहा और इस दौरान नाथूराम सहित सैंकड़ों लोग जाम में फंसे रहे। ।

गौरतलब है कि, चूना पत्थर के 1 Overload Truck के गुजरने के दौरान 23 अप्रैल 2023 को दनोई पुल टूटने के बावजूद संगड़ाह थाना क्षेत्र में संबंधित Police अधिकारी सरकारी धर्मकांटा न होने का हवाला देते हुए ओवरलोड ट्रकों के चालान नहीं करते। 

District Mining Officer सिरमौर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि, Sangrah Mines का मलवा निर्धारित डंपिंग साइट पर ही डाला जा रहा है और खदान मालिक को इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दे दिए गए हैं कि, यातायात व्यवस्था बाधित न हो। PWD के ExEn संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने कहा कि, यहां सड़क बंद होने पर खदान मालिक द्वारा ही यातायात बहाल किया जाता है। DSP मुकेश डडवाल के अनुसार पुलिस उपमंडल संगड़ाह के रेणुकाजी थाना क्षेत्र में नियमित रूप से ओवरलोडेड ट्रकों के चालान किए जाते हैं और संगड़ाह थाने के क्षेत्राधिकार में सरकारी धर्मकांटा नहीं है। 

Comments