BA, BCom व BSc के छात्रों को दी गई अकादमिक संरचना व सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर जानकारी
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में सत्र 2025–26 के लिए BA, BSc तथा BCom के Students के स्वागतार्थ एक भव्य Induction Program का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय की अकादमिक संरचना, विभागों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुशासनात्मक व्यवस्था से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत Principal डॉ. मीनू भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे प्रो अजय कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।College के विभिन्न विभागों के समस्त प्राध्यापकों ने क्रमशः अपने विषयों की जानकारी दी तथा विषय की उपयोगिता, पाठ्यक्रम की संरचना एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अकादमिक अवसरों को विस्तार से बताया। हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र, भूगोल, संगीत, इत्यादि के प्राध्यापकों ने विषय आधारित मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त NSS, NCC, Eco Club, रोवर-रेंजर, रेड रिबन क्लब, सांस्कृतिक समिति, अनुशासन एवं एंटी-रैगिंग समिति इत्यादि के प्रभारी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा और नेतृत्व के अवसरों की जानकारी दी। विशेष रूप से एनएसएस के तहत चलाए गए एक पेड़ मां के नाम, स्वास्थ्य शिविर, तथा स्वच्छता अभियान जैसे आयोजनों का उल्लेख किया गया। प्राचार्य डॉ. मीनू भारद्वाज ने कहा कि, महाविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का मंच भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित उपस्थिति, अनुशासन, Disital Literacy एवं नैतिक मूल्यों के पालन का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध अवसरों जैसे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, शोध गतिविधियाँ, इंटर्नशिप, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 150 नवप्रवेशी विद्यार्थी एवं द्वितीय और तृतीय वर्ष के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने स्वयंसेवकों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो वेद प्रकाश, प्रो देवेंद्र, प्रो संदीप कुमार कनिष्क, प्रो अजय, प्रो अम्बरा, डॉ सरिता, प्रो मनोज, डॉ विनोद, प्रो पथिक, प्रो ओम, प्रो पूनम एवं गैर प्राध्यापक वर्ग से राजीव, सुरेन्द्र, बलवंत व कुमारी अनीता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment