पर्यावरण संरक्षण समिति ने BDO संगड़ाह को सौंपा मांग पत्र
संगड़ाह। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के नाम पर उनके Hometown Sangrah में करीब 6 साल से लंबित पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग को लेकर किंकरी देवी पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को सौंपे गए इस मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए समिति अध्यक्ष लायक राम ने कहा कि, पिछले 3 साल से साढ़े 8 बीघा भूमि पर बनने वाले पार्क निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है और 27 लाख की स्वीकृत राशि में से जानकारी के अनुसार 26 लाख खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि, आधे अधूरे इस पार्क में शराब की बोतलें व Plastic का कचरा जैसी गंदगी के ढेर लगे हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों ने यहां सफाई भी की थी। इसके निर्माण में हुई धांधली की जांच के चलते करीब 3 साल पहले निर्माण कार्य रुक गया था, मगर गत वर्ष जांच पूरी होने व प्रधान को पद से हटाए जाने के बावजूद दोबारा काम शुरू नहीं किया गया। यहां किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने व सोंदर्यकरण को लगाकर करीब 40 लाख का Estimate बनाया गया था, मगर विभिन्न मदों से 27 लाख के शुरुआती Budget के बाद DC Sirmaur द्वारा अतिरिक्त राशि उपलब्ध नहीं करवाई गई। भाषा विभाग द्वारा किंकरी देवी के नाम से Art Gallery बनाने की praposal भी तैयार की गई थी, जो तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर व DLO के Transfer के बाद सिरे नहीं चढ़ सकी। वर्ष 1980 से दशक से आखरी दम तक खनन माफिया व पर्यावरण के दुश्मनों से लोहा लेने वाली किंकरी देवी को 2001 में जहां तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं 1998 में चीन के बीजिंग में आयोजित पांचवें अंतरर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ भी हिलेरी क्लिंटन द्वारा साहस की प्रतिमूर्ति किंकरी देवी से करवाया गया।30 दिसंबर 2007 को किंकरी देवी के निधन के बाद से स्थानीय लोगों व क्षेत्र के NGO द्वारा स्थानीय अधिकारियों से लेकर PM नरेंद्र मोदी तक से लगातार मांग किए जाने के बाद 19 दिसम्बर 2019 को तत्कालीन Deputy Commissioner सिरमौर आरके परुथी द्वारा जमीन का निरिक्षण किए जाने के दिन से ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो गया था। BDO एवं सहायक आयुक्त विकास संगड़ाह नेहा नेगी ने कहा कि, उन्होंने संबंधित कर्मचारियों व पंचायत से पार्क निर्माण सम्बंधी status Report मांगी है और यदि 1 लाख का बजट शेष हुआ तो जल्द बाकी निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment