BJP नेता नारायण सिंह बोले बचे खुचे संस्थानों को भी बंद करने पर तुली सुक्खू सरकार
पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार के हल्के की विकास में अनदेखी के आरोप भी लगाए
संगड़ाह। सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू में मौजूद Civil Hospital से गुरुवार को मौजूद Doctor द्वारा सभी दाखिल मरीजों एक साथ निकाले से जाने के खिलाफ Protest करने वाले रोगियों के परिजनों व स्थानीय लोगों पर FIR दर्ज करने की भाजपा ने कड़ी निंदा की। रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण सिंह व अन्य मंडल पदाधिकारियों ने शनिवार को संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, बजाय क्षेत्र के बदहाल स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार के प्रदेश की सुक्खू सरकार व स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं Deputy Speaker विनय कुमार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, सौ के करीब प्रदर्शनकारियों में से केवल 6 BJP से संबंधित मरीज के साथ आए लोगों पर जानबूझ कर मामले दर्ज किए गए।नारायण ने कहा कि, संगड़ाह में Electrical Division व SDO office, ददाहू में BDO office तथा हरिपुरधार सिविल अस्पताल सहित रेणुका जी में डेढ़ दर्जन के करीब संस्थान बंद कर चुकी सुखविंदर सुक्खू सरकार अब स्टाफ ने भेजकर बचे खुचे Institutes को भी बंद करने की फिराक में है। नारायण ने कहा कि, करीब पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार का हल्का रहे रेणुका जी की प्रदेश की वर्तमान सरकार जानबूझकर अनदेखी कर रही। डीएसपी संगड़ाह के अनुसार आधा दर्जन लोगों के खिलाफ ददाहू-संगड़ाह सड़क पर यातायात बाधित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। उधर शनिवार को सभी मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज करने वाले Medical Officer व तहसीलदार ददाहू ने भी Media के सामने अपना पक्ष रखते हुए Staff की भारी कमी की बात कही थी।
Comments
Post a Comment