नाटी गायक कपिल शर्मा ने नचाए दर्शक
Deputy Speaker विनय कुमार होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सदियों से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय Hariyali Mela का शुभारंभ स्थानीय SDM सुनील कायथ द्वारा किया गया। मेले के उद्घाटन से पहले उन्होंने यहां आयोजित उपमंडल स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश व प्रदेश के साथ-साथ उपमंडल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, हाल ही में जहां इस उपमंडल की कृतिका शर्मा ने एवरेस्ट फतह किया, वहीं कईं छात्रों ने नीट व जेआरएफ जैसी मुश्किल परिक्षाएं पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया। हरियाली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मशहूर नाटी गायक कपिल शर्मा तथा स्थानीय लोग लोक गायक हरिचंद चौहान व सुरजन ठाकुर ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। स्वतंत्रता दिवस समारोह मे स्थानीय सरकारी व Private School के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, देशभक्ति गीत व अन्य कार्यक्रमों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और देश प्रेम का संदेश दिया।मेले का समापन कल स्थानीय MLA एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। पिछले साल इस मेले के दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा बंद किए गए संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व SDO office को एक माह में Cabinet से स्वीकृति दिलाने की घोषणा की थी। विनय कुमार की घोषणा के मुताबिक संगड़ाह Hospital को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा मिलने संबंधी अधिसूचना जारी हो चुकी है और अधिशासी अभियंता कार्यालय फिर से खोलने व Civil Court जैसी पिछली घोषणाओं पर इस बार वह वस्तुस्थिति से अवगत करवा सकते हैं। बिजट देवता से क्षेत्र में खुशहाली व हरियाली की कामना के लिए सदियों से यह मेला मनाया जाता है शनिवार को दूसरे दिन मेले में भारी भीड़ देखी गई।
Comments
Post a Comment