नगर पंचायत को लेकर SDM व BDO संगड़ाह को भी सौंपे जा सकते हैं Objection व सुझाव

DC सिरमौर द्वारा 21 अगस्त निर्धारित की गई है आपत्तियां व सुझाव की अंतिम तिथि 

संगड़ाह। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुरूप प्रस्तावित नगर पंचायत संगड़ाह के लिए संबंधित क्षेत्र की आम जनता व हितधारकों से आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए है। उन्होंने बताया कि, इस प्रस्ताव के संबंध में आपत्तियां व Suggestion 21 अगस्त, 2025 तक लिखित रूप में DC office के अलावा SDM या BDO संगड़ाह के कार्यालय में भी जमा करवाए जा सकते हैं। 
उपायुक्त ने कहा कि, संगड़ाह के विकास से संबंधित यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे स्थानीय नागरिक प्रस्तावित प्रशासनिक परिवर्तन पर अपनी राय दे सकते है। उपायुक्त ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि, वह निर्धारित तिथि से पूर्व अपनी आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत करें।
 

Comments