हरियाली मेला व स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर SDM ने ली समीक्षा बैठक

इस बार भी मेले का शुभारंभ SDM तो समापन Deputy Speaker/ स्थानीय MLA करेंगे 

बैठक में नदारद रहे कुछ विभागों के अधिकारी 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय हरियाली मेला व उपमंडल स्तरीय ‌स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्थानीय SDM सुनील कायथ ने उपमंडल स्तर के अधिकारियों, विभिन्न संस्थानों, मेला कमेटी तथा व्यापार मंडल पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने 15 से 17 अगस्त तक चलने वाले हरियाली मेले मे कानून व्यवस्था, पेयजल, आपूर्ति, Bus सुविधा, स्वास्थ्य शिविर तथा 1 दमकल वाहन उपलब्ध करवाने आदि को लेकर संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होने वाले 3 दिवसीय हरियाली मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं की रुपरेखा को लेकर भी बैठक में तैयार की गई। बैठक में DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल, BDO नैहा नेगी, तहसीलदार पवन कुमार, TWO चंचल, खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल, SHO प्रतीम सिंह व राजकीय आदर्श वरिष्ठ मध्यामिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हृदय राम भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इस बार बैठक में जल शक्ति विभाग, Electricity Board व स्वास्थ्य आदि विभाग के अपेक्षित अधिकारी नदारद रहना भी चर्चा में रहा। वर्तमान सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग का ExEn office बंद किए जाने के बाद से यहां स्थाई JE तक नहीं है। तीन दिवसीय हरियाली मेले का शुभारंभ इस बार भी स्थानीय SDM व समापन्न MLA एवं Deputy Speaker द्वारा किया जाएगा।

 

Comments