उपमंडल संगड़ाह में जानलेवा बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चौरस में एक महिला की जान गई तो भराड़ी व राणफुआ में भी मकान जमींदोज हुए  

दर्जन भर बकरियां व गाय पशुशालाओं के दबने से मरी

दिन भर बाधित रही विद्युत आपूर्ति व सड़कें 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह में सोमवार को Heavy Rainfall के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। Civil Subdivision की नौहराधार तहसील के गांव चौरस में मोहनलाल नामक ग्रामीण का मकान भूस्खलन की चपेट में आने से जहां उनकी 36 वर्षीय पत्नी शीला देवी की दर्दनाक Death हुई, वहीं खुद मोहनलाल व उनके 19 वर्षीय भतीजा बाल बाल बच्चे। इसके अलावा भराड़ी में जहां जोगिंदर सिंह नामक ग्रामीण के रिहाईशी मकान के बरामदे वाला हिस्सा गिर गया, वहीं राणफुआ गांव में भी दीप राम का पुराना मकान गिर गया। इसके अलावा भराड़ी गांव में ही मेलाराम नामक ग्रामीण की पशुशाला दबाने से दो गाए एक बछड़ा व 5 बकरियों की मौत हो गई। अंधेरी गांव में भी इंद्र सिंह की पशुशाला गिरने से 6 बकरियां दबकर मर गई। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, चौरस में मृतक महिला के आश्रितों को 25000 की तुंरत राहत राशि जारी की गई है। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से संबंधित तहसीलदार, पटवारी अथवा अपने कार्यालय में संपर्क करने तथा नुकसान होने पर RMS portel पर online आवेदन को कहा। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार मृतक महिला का शव Postmortem के बाद सौंपा जा चुका है। 
क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित होने प्रशासन से यथासंभव मदद की अपील की है। संबंधित अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक केवल चौरास के मामले में ही राहत राशि जारी की गई है। PWD Division संगड़ाह की सभी मुख्य सड़कें भी दिन भर बंद रहने से क्षेत्र का संपर्क अन्य हिस्सों से कटा रहा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road पर यातायात बहाल हो चुका है। सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक 6 घंटे लगातार बिजली गुल रहने से यहां मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों व Hospital में जनरेटर न होने से काम-काज ठप्प रहा। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व सहायक अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद करीब अढ़ाई साल से 33KV Line संगड़ाह-चाढ़ना भी बंद है। अधिशासी अभियंता नाहन मुकेश कुमार के अनुसार 2-3 लोगों द्वारा जमीन अपनी बताते हुए 33KV लाइन संगड़ाह-चाढ़ना की मुरम्मत का काम रोका गया है।
 

Comments