अपने गृह क्षेत्र संगड़ाह के मरीजों को बेहतर सेवाएं देगी डॉ तमन्ना शर्मा

संगड़ाह Hospital में नियुक्त 3 नए Doctor में से 1 ने की Joining 

आदर्श अस्पताल में X-ray, Ultrasound व Generator जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ Staff का भी भारी अभाव 

NHM से हाल ही में 6 Nurses की नियुक्ति व 30 लाख की Lab मिलने हुआ आंशिक सुधार 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद आदर्श अस्पताल में Joining कर चुकी इसी उपमंडल के गांव बयोंग (उपतहसील हरिपुरधार) की बेटी डॉ तमन्ना शर्मा के अनुसार वह अपने गृह क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास करेगी। कल गुरुवार से यहां बतौर TMO काम कर रही तम्मन्ना के पिता राम कृष्ण शर्मा Teacher है, जबकि मां गृहणी है। साल 2018 में IGMC शिमला से MBBS कर चुकी तमन्ना इससे पहले करीब 1 साल AIMS बिलासपुर में भी बतौर Junior Resident Doctor सेवाएं दे चुकी है। 


 संगड़ाह में खाली पड़े चिकित्सकों के 9 पदों में से 3 पर विभाग द्वारा गत 8 सितंबर को Job Trainee Policy के तहत नए डॉक्टर की नियुक्ति की गई है, जिनमें से 2 की ज्वाइनिंग होना बाकी है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार व विभाग से यहां Staff की कमी को देखते हुए इन चिकित्सकों की दूसरी जगह एडजेस्टमेंट नहीं करने की अपील की है। गौरतलब है कि, हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुका जी की सीएचसी संगड़ाह को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा Model Hospital घोषित किए गए जाने के बावजूद यहां X-ray Ultrasound व Generator जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी व सहायक अभियंता कार्यालय बंद किए जाने तथा इन दिनों दोनों 33KV Line खराब होने के बाद क्षेत्र में आए दिन घंटों बिजली गुल रहती है और जनरेटर न होने की चलते कई बार पूरी पूरी रात मरीजों को अंधेरे में काटनी पड़ती है। पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में तैयार हुए इस अस्पताल के करीब साढ़े 10 करोड़ के भव्य भवन में हालांकि लिफ्ट भी मौजूद है, मगर विभाग द्वारा इसे हमेशा बंद रखा जाता है। हाल ही में इस अस्पताल में जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से 6 नर्सों की नियुक्ति होने व 30 लाख की प्रयोगशाला भी चालू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में आंशिक सुधार हुआ है।

Comments