नौहराधार में BJP कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मोदी सरकार द्वारा जीएसटी घटाने का लाभ जनता को पंहुचने देने के लिए सुक्खू सरकार की निंदा की
संगड़ाह। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नौहराधार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान वह उपमंडल संगड़ाह के चौरास गांव बाढ़ अथवा भूस्खलन की आपदा से प्रभावित परिवारों से मिलने भी पंहुचे। गत 31 अगस्त को भारी बारिश से चौरास गांव में शीला देवी पत्नी मोहनलाल की जहां मलबे की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी, वहीं 11 लोगों के मकान भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में आए थे। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात की और आपदा से प्रभावित सभी 11 परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि, आपदा पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए वह सरकार और प्रशासन के समक्ष आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के बाढ़ अथवा आपदा प्रभावितों की मदद के लिए मोदी सरकार 1500 करोड़ का पैकेज जारी कर चुकी हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, एक तरफ जहां मोदी सरकार ने जीएसटी में भारी छूट देकर आम जरूरतों की चीजें सस्ती की वहीं प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अलग-अलग टेक्स लगाकर आम लोगों को मेहंगाई कम होने का फायदा नही मिलने दिया। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल डीजल सस्ता किए जाने पर भी कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में कीमतें टेक्स लगाकर बढ़ा दी थी। जयराम ठाकुर ने चौरास गांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भी सुना। सिरमौर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, रेणुका जी से भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण सिंह व जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता आदि भाजपा नेता भी जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment