संगड़ाह Hospital को मिले 3 नए Doctor व 7 Nurses

आदर्श अस्पताल में X-ray Ultrasound व Generator जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हाल ही में शुरू हो चुकी है 30 लाख की Lab 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद Model Hospital में हाल में 7 नर्स व 3 नए Doctor Join कर चुके हैं। JP News Sangrah व स्थानीय पत्रकारों द्वारा द्वारा गत वर्ष से यहां बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा था। गौरतलब है कि, हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार का हल्का रहे रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी संगड़ाह को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श अस्पताल घोषित किए गए जाने के बावजूद यहां X-ray Ultrasound, व Generator जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। गत माह तक यहां डॉक्टर व विशेषज्ञों के 10 स्विकृत पदों में से एकमात्र नियमित चिकित्सक मौजूद थे, जबकि एक अन्य को मुख्यमंत्री मोबाइल स्वास्थ्य परियोजना से प्रतिनियुक्त किया गया है। 
वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व SDO office बंद किए जाने के बाद क्षेत्र में आए दिन घंटों बिजली गुल रहती है और जनरेटर न होने की चलते कई बार पूरी पूरी रात मरीजों को अंधेरे में काटनी पड़ती है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह व आसपास की करीब 1 लाख की जनसंख्या को 24 घंटे सेवाएं देने वाले इस एक मात्र Model Health Institute में हालांकि अब भी सभी विशेषज्ञों व चिकित्सकों के 6 पद खाली है, मगर 4 नियमित व एक मुख्यमंत्री मोबाइल हेल्थ परियोजना के डॉक्टर के अलावा नर्सों की संख्या 11 होने को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कहा जा सकता है। 
NHM के तहत Outsource से नियुक्त 6 नर्सों ने जहां गत 26 अगस्त को ज्वाइन किया, वहीं 7वीं की नियुक्ति आज शनिवार को हुई। इस अस्पताल में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जारी स्वास्थ्य शिविरों में अगले 3 दिन भी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। शनिवार को अस्पताल में लगे स्वास्थ्य शिविर में Medical College नाहन से आए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और आगामी 24, सितम्बर को यह दौबारा संगड़ाह में होंगे। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि, कल रविवार को नेत्र विशेषज्ञ तथा परसों सोमवार को फिजीशियन मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत 17 सितंबर को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी अभियान आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलेगा और इस दौरान Block की सभी 44 पंचायतों में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Comments