डॉ जगदीश को ISRO द्वारा भी किया जा चुका है पुरस्कृत
विवेक ने 12 बरस 16 KM पैदल चलकर पढ़ाए बच्चे
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के JBT विवेक भारद्वाज व Assistant Professor डॉ जगदीश को आज राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित समारोह में Governor, CM व शिक्षा मंत्री की ओर से संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्रदान किया गया। JBT विवेक भारद्वाज Civil Subdivision संगड़ाह के दूरदराज गांव ऊंचा टिक्कर के रहने वाले है और इनकी 1st Posting क्षेत्र के अति दुर्गम Primary School कैल में हुई, जहां पहुंचने के लिए इन्हें रोजाना 16 से 20 KM का पैदल चलना पड़ता था। आम शिक्षक जहां इस स्कूल में नियुक्ती को सजा मानकर MLA, मंत्री, नेताओं व Court की शरण में जाकर Transfer रद्द करवाते हैं, वहीं विवेक ने बिना किसी शिकायत के लगातार 12 वर्षों तक इस दुर्गम स्कूल में सेवाएं दीं। वर्ष 2018 से वह संगड़ाह Block के ही मानल-दोची विद्यालय में कार्यरत हैं।उपमंडल के कजवा गांव के Assistant Professor Geography डॉ जगदीश को भी आज State Award से नवाजा गया। काफी समय तक संगड़ाह College में कार्यरत रहे जगदीश चंद गत माह से PG College कोलेज नाहन में कार्यरत हैं। MA व MPhil मे Gold medalist डॉ जगदीश को 72 IIRS–ISRO outreach program के समन्वय के लिए 2020 में सर्वश्रेष्ठ समन्वयक पुरस्कार मिल चुका है। इन्होंने 46 शोध-पत्र व छह Books प्रकाशित कीं है। इन दोनों को State Award मिलने से इनके छात्रों, परिचितों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है।
Comments
Post a Comment