अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी में 100 CCTV व 450 जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

सुरक्षा बल कुल्लू व मंडी से 4 गुना कम रहने के बावजूद भगवान परशुराम करते हैं रक्षा

4 Sector में तैनात होंगे DSP स्तर के 3 अधिकारी

SP सिरमौर ने लिया मेला स्थल व Traffic management का जायजा 


अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी में इस बार भी सुरक्षा का जिम्मा केवल 450 के करीब Police व Homeguard के जवानों को सौंपा गया है। संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेला मैदान को सुरक्षा की दृष्टि से 4 सेक्टर में बांटा गया है और ट्रैफिक को लगाकर DSP अथवा GO स्तर के कुल 3 अधिकारी बतौर Sector officer तैनात रहेंगे। 
SP Sirmaur तथा मेला सुरक्षा अधिकारी एवं ASP ने आज को मेला मैदान, रेणु मंच Parking व यातायात व्यवस्था को लेकर जवानों की समीक्षा बैठक भी ली। संगड़ाह, पांवटा व नाहन तीनों ओर से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग पहले की तरह रेणुका जी से 1-2 KM पहले निर्धारित स्थानों पर ही रहेगी। पुलिस ने आम लोगों से मेला मैदान में गलत जगह पार्किंग न करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, No Parking में पाए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा अथवा चालान किए जाएंगे। 

मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार 100 CCTV cameras लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए QRT व Dog squad भी तैनात रहेगी। गौरतलब है कि, International रेणुका जी मेले में जहां हर साल केवल 450 के लगभग पुलिस व होमगार्ड के जवाब तैनात रहते हैं, वहीं कल्लू दशहरा व मंडी की शिवरात्रि में इनकी संख्या 1000 से 1800 के आसपास रहती है। 
सतयुगी तीर्थ पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर मान्यता है कि, सरकार व जिला सिरमौर प्रशासन बेशक यहां सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर न हों, मगर भगवान परशुराम खुद यहां सच्ची श्रद्धा से आने वालों की रक्षा करते हैं। उधर रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय MLA विनय कुमार ने 1 बयान जारी कर कहा कि, बिहार प्रवास से CM सुखविंदर सुक्खू कल सीधा रेणुका जी मेले के शुभारंभ में पंहुच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मेले की मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की गई है।


Comments