शिलाई में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 16 पदों के लिए आवेदन 27 तक

SDM office में साक्षात्कार 6 नवंबर को 


शिलाई। सिरमौर जिला की बाल विकास परियोजना शिलाई के अंतर्गत संचालित 16 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार को सादे कागज पर अपना आवेदन 27 अक्तूबर, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिलाई  में जमा करवाना होगा। CDPO Shillai ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र गंगटोली, कोटी, बोबरी, ऐराणा, भंगाटा, बावटा, चैराटा, मुनुई बैलाडी, सियारी, कियाणा-2, काण्डी कण्डारा, रिनोई, कुकडेच, घालाधार, तालोवास व आंगनवाडी केंद्र रोनहाट में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाना है। इन पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया इन पदों के लिए Interview 06 नवंबर, 2025 को SDM शिलाई के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। अभ्यार्थी को साक्षात्कार के दिन संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।


Comments