रेणुका मेले से पहले CM सुक्खू करेंगे 2 साल पहले तैयार भवन का उद्धघाटन
विभाग को हर माह होगी करीब 45000 ₹ किराए की बचत
संगड़ाह। पिछले करीब 9 साल से स्थानीय MLA एवं वर्तमान मे Deputy Speaker विनय कुमार के आवास प्रेम भवन खेगुआ में किराए पर चल रही उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली माईना बाग ITI को आखिर आगामी 31 अक्टूबर को अपना भवन मिलने जा रहा है। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू रेणुका जी मेले के शुभारंभ से पहले करीब 2 साल पहले बनें इस भवन उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार ITI Building का शिलान्यास वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था और दिसंबर 2022 तक भवन का 90% कार्य पूरा हो चुका था। भवन के Tender के दौरान इसकी लागत 5 करोड़ 21 लाख थी, मगर निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा न होने तथा कुछ अतिरिक्त कार्यों को लगाकर PWD इस पर अब तक करीब 6 करोड़ 47 लाख रुपए ख़र्च कर चुका है। महीने का लगभग 45,000 ₹ किराया देकर खेगुआ में मौजूद MLA के आवास प्रेम भवन में चल रही इस ITI में केवल 2 ही ट्रेड Electrician तथा Pump Operator के कुल 80 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। BJP संगडाह मंडल के पदाधिकारियों व रेणुकाजी से भाजपा के प्रत्याशी रहे नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि, स्थानीय विधायक अथवा Congress नेताओं ने जानबूझकर पिछले 2 वर्षों से ITI Building का Inaugration नहीं करवाया है, ताकी सालाना लाखों रुपए किराया आता रहे। वहीं कमरों अथवा Hall की कमी से नए ट्रेड भी शुरू नहीं हो सके। ExEn PWD संगडाह राम सिंह तथा SDO खजान सिंह ने बताया कि, आगामी 31 अक्टूबर को Chief Minister द्वारा आईटीआई भवन माईना बाग का उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि, हाल ही में भवन तैयार हुआ है और 2 साल की तय अवधि के बाद ठेकेदार को Extension दी गई थी। माईना बाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे ITI नाहन के Principal अशरफ अली ने बताया कि, वर्तमान में यहां कुल 80 Seat अथवा छात्र है।



Comments
Post a Comment