रेणुका जी में इस बार भी भगवान परशुराम की पालकी को कंधा नही लगा सके CM सुक्खू


 उद्योग मंत्री व स्थानीय MLA ने Video Call कर करवाया साढ़े 6 करोड़ के ITI भवन माईना का Virtual Inauguration 

अपने पहले व तीसरे साल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने नहीं निभाई मेले के उद्घाटन की परम्परा 


संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम की पालकी को कंधा लगाने की परंपरा इस बार भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू नहीं निभा पाए। दरअसल Social Media पर कल सुबह से ही उनके इस बार भी नहीं आने की  अटकलें व खबरें चल रही थी, जिसके बाद गुरुवार शाम स्थानीय विधायक एवं Deputy Speaker विनय कुमार ने एक Video जारी कर उनके तय समय पर उपमंडल संगड़ाह के माईना व रेणुका जी आने की बात कही थी। इसके बावजूद उनके नहीं पहुंचने पर पिछले करीब 9 साल से विनय कुमार के घर अथवा आवास पर वर्तमान में करीब 45000 रुपए मासिक किराए पर चल रही ITI माईना के भवन का उद्घाटन Industries Minister हर्षवर्धन चौहान तथा विनय कुमार ने Video call कर अथवा virtual माध्यम से करवाया। सत्ता संभालते ही संगड़ाह में विद्युत विभाग के Division office सहित रेणुका जी क्षेत्र के दो दर्जन के करीब संस्थान बंद अथवा Denotify करने वाले CM सुक्खू के प्रवास को लेकर अधिकतर लोगों में पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वीरभद्र सिंह जैसा उत्साह नहीं देखा जा रहा था। आईटीआई की उद्घाटन के दौरान भी स्थानीय MLA विनय कुमार ने एक बार फिर लोगों रहे को दिलासा देते हुए कहा कि, वह शाम साढ़े 4 बजे तक अथवा कल सुबह तक वह पहुंच जाएंगे। क्षेत्र में प्रचलित मान्यता के अनुसार रेणुका जी मेले में आने वाले मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में रहती है। 




Chief Minister के न आने पर उद्योग, श्रम एवं रोजगार व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भगवान परशुराम की पालकी को कंधा लगाकर अंतर्राष्ट्रीय मेला Share Renukaji Mela विधिवत शुभारंभ किया। मेले से पूर्व शुक्रवार बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे उपमंडल संगड़ाह के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर माईना बाग में 6.47 करोड़ रुपये ITI भवन के अलावा नोहराधार में 2.20 करोड़ से निर्मित सब मार्किट यार्ड, 2 करोड़ की रेणुका जी-ददाहू बिरला सड़क व जल शक्ति विभाग की विभिन्न गांवों के लिए करीब 17.89 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल व सिंचाई योजनाओं आदि के उद्घाटन किए गए। इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार, MLA अजय सोलंकी, DC Sirmaur प्रियंका वर्मा, SP निश्चिंत नेगी व SDM तथा DSP संगड़ाह आदि भी मौजूद रहे।

Comments