रेणुका जी बांध के मुख्य प्रभावित परिवार 12 दिसंबर तक करें दावे व आक्षेप : DC

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सूचना जारी करते हुए बताया कि, Renukaji Dam Project ददाहु के मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों की सूची महाप्रबंधक, रेणुका जी बांध परियोजना से प्राप्त हुई है, जिसमें ग्राम पंचायत ददाहु, पनार, दीद बगड़, कोटला मोलर व रजाना के कुल 160 परिवार शामिल है। उन्होंने बताया कि, परिवारों की विस्तृत सूचियां DC Sirmaur की अधिकारिक Website https://hpsirmaur.nic.in  तथा सम्बन्धित पटवार वृतों व पंचायत कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।


 उपायुक्त ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी भूमि या घर इस परियोजना के लिए अधिग्रहित हुए है और उनका नाम इस List में सम्मिलित नहीं है या गलत रूप से सम्मिलित है, वह अपने दावे व आक्षेप लिखित रूप में रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहु, तहसीलदार ददाहु तथा तहसीलदार संगडाह को 13 नवंबर से 12 दिसंबर, 2025 तक व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित कर सकते है। इसके उपरांत प्राप्त दावें या आक्षेप मान्य नहीं होंगे।

Comments