संगड़ाह के नितीश शर्मा बने ExEn


सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डाहर के मूल निवासी नितीश शर्मा SDO से ExEn के पद पर promote हुए। वर्तमान में NHAI मे धौला कुआं में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत नितीश इससे पहले PWD Division संगड़ाह में भी AE अथवा सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। 2012 में B.Tech करने के बाद नितीश शर्मा करीब डेढ़ साल भारतीय सेना में भी JE के पद पर काम कर चुके हैं और इसके बाद वह PWD मे Direct SDO चयनित हुए थे।

Comments

Post a Comment