संगड़ाह College में 90 लोगों ने किया रक्तदान

NSS unit द्वारा आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों ने भी किया महादान 

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को NSS इकाई द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 90 के करीब लोगों ने महादान किया। NSS प्रभारी प्रो. संदीप कनिष्क ने बताया कि, शिविर में Blood Bank Team Incharge डॉ. निशी जैसवाल, स्टाफ नर्स स्वाति व इंदर सिंह ने रक्त दान की प्रक्रिया को संपन्न करवाया। 

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह के सदस्यों, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं व सरकारी कर्मचारियों ने भी यहां रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। महाविद्यालय की Principal डॉ मीनू भास्कर ने कहा कि, रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है तथा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। उन्होंने ब्लड बैंक टीम, NSS इकाई तथा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
महाविद्यालय में पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में लोगों ने रक्तदान किया गया। इस दौरान चंडीगढ़ के मशहूर Photographer अरूण गौड़ व उनकी पत्नी राना गौड़ द्वारा College Campus में अपनी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
 

Comments