NSS unit द्वारा आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों ने भी किया महादान 
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को NSS इकाई द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 90 के करीब लोगों ने महादान किया। NSS प्रभारी प्रो. संदीप कनिष्क ने बताया कि, शिविर में Blood Bank Team Incharge डॉ. निशी जैसवाल, स्टाफ नर्स स्वाति व इंदर सिंह ने रक्त दान की प्रक्रिया को संपन्न करवाया।
महाविद्यालय में पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में लोगों ने रक्तदान किया गया। इस दौरान चंडीगढ़ के मशहूर Photographer अरूण गौड़ व उनकी पत्नी राना गौड़ द्वारा College Campus में अपनी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।



Comments
Post a Comment