उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने शिलाई Block की ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली की प्रधान आशा देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रधान पद से हटाने के Order जारी किए है। साथ ही 6 वर्ष की अवधि के लिए पंचायत के पदाधिकारी के रूप मे निर्वाचित होने के लिए अयोग्य करने के भी आदेश जारी किए है। इसके अलावा DC Sirmaur ने दुरूपयोग की गई 12,99,607 ₹ की धनराशि को तुरंत पंचायत निधि Acount में जमा करवाने को भी कहा हैं।
उनके पास ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली की कोई नकद राशि, पंचायत अभिलेख या अन्य कोई Store/Stock का सामान हो, तो उसे भी प्रधान पद की Stamp के साथ तुरंत सचिव, ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली को सौंपना सुनिश्चित करें।


Comments
Post a Comment