घर में आग लगने से गई बांदल गांव के बुजुर्ग की जान

तहसीलदार नौहराधार ने जारी की राहत राशि 

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अन्तर्गत आने वाली चौकर पंचायत के गांव बांदल में सोमवार सांय घर में लगी आग की चपेट में आने से 65 वर्षीय हरी राम पुत्र मनसा राम की जान गई। हादसे का पता चलने के पर हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक घर और खुद हरी राम बुरी तरह से जल चुके थे। ग्राम पंचायत चौकर पंचायत प्रधान शशि भूषण ने बताया कि, हरि राम गांव से कुछ दुरी पर अकेले घर में रहते थे। तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने बताया कि, मृतक के परिजनों को 25,000 हजार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है और औपचारिकताएं पूरी होने पर नियमानुसार घर के नुकसान का मुआवजा भी जारी किया जाएगा। SHO संगड़ाह प्रीतम सिंह ने बताया कि, शव ज्यादा झुलसने के कारण Postmortem के लिए Media College नाहन रेफर किया गया है। गौरतलब है कि, Fire Station अथवा चौकी न होने से उपमंडल संगड़ाह में पहले भी आग लगने की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है।
 

Comments