आदर्श विद्यालय संगड़ाह में शिक्षा उपनिदेशक ने पुरस्कृत किए मेधावी छात्र

डॉ अशोक भारद्वाज व डॉ मीनू भास्कर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे 

संगड़ाह। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगडाह में वार्षिक समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर डॉ हिमेंद्र सिंह बाली ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। डॉ बाली ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रधानाचार्य हृदय राम भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट में वर्ष 1944 में बतौर प्राथमिक विद्यालय शुरू हुए इस स्कूल की उपलब्धियां बताई। समारोह में डॉ अशोक भारद्वाज सेवानिवृत्त एचओडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा संगड़ाह महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीनू भास्कर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। 

शिक्षा उपनिदेशक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि, स्कूल में आने का उद्देश्य केवल किताबें पढ़ना नहीं है, बल्कि ज्ञान प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षकों व बेहतर संस्कार देने में अभिभावकों का अहम योगदान रहता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सिरमौरी नाटी व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी। 12वीं कक्षा में कला संकाय में प्रथम स्थान पर दीक्षा शर्मा दुसरे पर प्रियंका और तीसरे स्थान पर तनिषा रही। कॉमर्स में पहले स्थान पर रंजीता, दूसरे स्थान पर अमन व तीसरे स्थान पर नीलम जबकि साइंस में प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी, दूसरे स्थान पर शुभम ठाकुर व तीसरे स्थान पर शुभम शर्मा को सम्मानित किया है।

इसी तरह 11वीं कला संकाय में में प्रथम स्थान पर रुचि ठाकुर, दूसरे स्थान पर तमन्ना चौहान व तीसरे स्थान पर पूजा ठाकुर रही। इसी कक्षा के कॉमर्स में पहले स्थान पर कमलेश, दूसरे स्थान पर सुरजीत तीसरे व स्थान पर तान्या शर्मा रही, जबकि साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर निधि शर्मा, दूसरे स्थान पर अंकित भारद्वाज व तीसरे स्थान पर अक्षत चौहान रहे। छठी कक्षा में पहले स्थान पर कार्तिक, दूसरे कार्तिक ठाकुर व तीसरे स्थान पर रहने के लिए कामिनी ठाकुर को सम्मानित किया गया। सातवीं कक्षा में पहले स्थान पर स्वाति, दूसरे स्थान पर ओमकार शर्मा व तीसरे स्थान पर आर्यन रहे, जबकि आठवीं कक्षा में पहले स्थान पर रविना, दुसरे स्थान पर सिमरन व तीसरी स्थान पर सोनिका रही। 9वीं कक्षा में पहले स्थान पर हिमांशु, दूसरे स्थान पर अपर्णा चौहान व तीसरे स्थान पर आरुषि रहे, जबकि दसवीं कक्षा में पहले स्थान पर लव राज, दूसरे स्थान पर शकुंतला व तीसरे स्थान कनिष्क तोमर रहे। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक ने खेल-कूद, समाजसेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियों में खंड, जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया। 


 

Comments